प्यार का प्यारा सा एहसास करवानें लगीं हैं आप,
हम से हमीं को चुराने लगीं हैं आप.
उफ़ आप का ये भोला सा मासूम माह्वश,
हमें अब अपनी आदाओं से सताने लगीं हैं आप.
सुनी पड़ी थी जिंदगी आप से जब न मिलें थें हम,
मुस्कुराहटों को मेरा अब पता बताने लगीं हैं आप.
हर तरफ धुप से घिरी जिंदगी थी हमारी,
प्यार की बारिश को हमारा हमसफ़र बनाने लगीं हैं आप.
सुरूर आपकी महक का छाया है कुछ इस कदर,
की चारो ओर बस नज़र आने लगीं हैं आप.
हर पल आप के साथ होने का एहसास होता है इस कदर,
जैसे हर आती जाती साँस में समायें लगतीं हैं आप.
लबों पे हर पल घर बनाये रहता है नाम आपका,
कोई जादू सा बन के जिंदगी में समाने लगीं हैं आप.
अपनी ओर जाने किस डोर से खेंच रहीं हैं आप,
दीवानों की फेहरिस्त में नाम हमारा सामिल करवाने लगीं हैं आप.
दिल मुन्नबर होता है हमारा आपकी यादों से कुछ इस कदर,
की कटी नसों से भी बहार आने लगीं हैं आप.
सुनी राहों पे चलते हुए होता है ये गुमान,
की साथ साया बन के चलने लगीं हैं आप.
तसुव्वर में अक्सर महसूस होता है ये हमें,
छोड़ के दुनिया मेरी बाँहों में समाने लगीं हैं आप.
दूरी एक पल की भी आप से मंज़ूर नहीं हमें,
जुदा होके आजमाने क्यूँ लगीं हैं आप?
कम से कम ये तो बताते जायें, की क्या नाम दूं इस दीवानगी को,
हर लम्हा बेचैन कर के तडपाने लगीं हैं आप.
जाने आपको एहसास इस बात का होगा कब,
हर एक ग़ज़ल हर एक नज़्म में आने लगीं हैं आप.
Some of the Urdu words & there meaning:-
- माह्वश - Having a face as beautiful as the moon
- सुरूर - Pleasure
- फेहरिस्त - List
- मुन्नबर - Illuminated
- गुमान - Doubt
- तसुव्वर - Imagination
- नज़्म - Verse