No beginning or an end

Sunday, September 18, 2011

0 comments



How special she is
How beautiful she is
How much I love her
No dictionary contains the words to describe it.
It’s good that the words are scarce
To define her beauty
It’s good that the words are scarce
To quantify my love
Since I don’t want to limit them
By defining them, because
No definition can define her
No limitation can limit her
Her beauty & my love has no beginning or an end


I don't want it to be any other way

Friday, September 16, 2011

0 comments




You make me laugh when I want to cry,
You make me live when I want to die,
You make me smile when I want to frown,
You turn my life upside down.
Believe in me when no one else does
You’re my now, my is, my was.
When you call my name I begin to blush,
When you look at me I begin to shy,
When I'm with you time flies by fast,
It's like the present is the past.
I need you more than you can believe,
Love you more than you can conceive.
Think about you all day and night,
Hope forever my life can stay this way,
I don't want it to be any other way.


प्यार का एहसास

Monday, September 05, 2011

0 comments



प्यार का प्यारा सा एहसास करवानें लगीं हैं आप,
हम से हमीं को चुराने लगीं हैं आप.

उफ़ आप का ये भोला सा मासूम माह्वश,
हमें अब अपनी आदाओं से सताने लगीं हैं आप.
सुनी पड़ी थी जिंदगी आप से जब न मिलें थें हम, 
मुस्कुराहटों को मेरा अब पता बताने लगीं हैं आप. 
हर तरफ धुप से घिरी जिंदगी थी हमारी, 
प्यार की बारिश को हमारा हमसफ़र बनाने लगीं हैं आप. 
सुरूर आपकी महक का छाया है कुछ इस कदर, 
की चारो ओर बस नज़र आने लगीं हैं आप.  
हर पल आप के साथ होने का एहसास होता है इस कदर,
जैसे हर आती जाती साँस में समायें लगतीं हैं आप. 
लबों पे हर पल घर बनाये रहता है नाम आपका, 
कोई जादू सा बन के जिंदगी में समाने लगीं हैं आप.
अपनी ओर जाने किस डोर से खेंच रहीं हैं आप, 
दीवानों की फेहरिस्त में नाम हमारा सामिल करवाने लगीं हैं आप.
दिल  मुन्नबर होता है हमारा आपकी यादों से कुछ इस कदर,
की कटी नसों से भी बहार आने लगीं हैं आप.  
सुनी राहों पे चलते हुए होता है ये गुमान, 
की साथ साया बन के चलने लगीं हैं आप.  
तसुव्वर में अक्सर महसूस होता है ये हमें, 
छोड़ के दुनिया मेरी बाँहों में समाने लगीं हैं आप. 
दूरी एक पल की भी आप से मंज़ूर नहीं हमें,
जुदा होके आजमाने क्यूँ लगीं हैं आप? 
कम से कम ये तो बताते जायें, की क्या नाम दूं इस दीवानगी को, 
हर लम्हा बेचैन कर के तडपाने लगीं हैं आप. 
जाने आपको एहसास इस बात का होगा कब, 
हर एक ग़ज़ल हर एक नज़्म में आने लगीं हैं आप.


Some of the Urdu words & there meaning:-
  • माह्वश -  Having a face as beautiful as the moon
  • सुरूर - Pleasure
  • फेहरिस्त - List 
  • मुन्नबर - Illuminated
  • गुमान - Doubt
  • तसुव्वर - Imagination
  • नज़्म - Verse