I can give you only love

Monday, June 27, 2011

0 comments


In your eyes I see love
In your breath I feel love
Wish it is all for me.
I am thinking that
If just the feeling is so nice
Then how would I feel if you will be mine.
Like wind you came to my life
Taking my mind with you apart
Now I can see you everywhere
Such is your mark in my heart.
Every night you trouble me
By silently gracing my dreams.
What I feel, how I feel
Just by a small sight of yours
Neither me, nor my God can tell you.
I am afraid; I can’t get you a star
Nor the moon half or full.
What can I give you?
Nor a house nor even a car
Only thing which I can give you is my love.

वो हवा

Wednesday, June 22, 2011

0 comments

अर्सा सा हो गया है वो हवा नहीं आई,
उस हसीं दोस्त की कोई खबर नहीं आई.
सोचा में ही कोई गीत लिख दूँ,
अपना हाल--दिल उन्हें लिख दूँ.

सदियाँ सी बीत गयीं हैं मुस्कुराये हुए,
अपना हाल सुनाये, उनका हाल सुने.
आज फिर याद आई आप की तो सोचा पुकार लूं,
अपने दिल के मालिक की खबर ले लूँ.

दिल काशी हो गया

Sunday, June 19, 2011

0 comments


दिल काशी हो गया,
दिल काबा हो गया.
रब ने मुझे रब से मिला दिया,
जो तुने मेरे दिल में घर बना लिया.
मस्जिद थी घर से बहुत दूर,
इसीलिए उसने तुझे ही खुदा,
बना कर मेरे दिल में बसा दिया.

सच कहा है किसी ने,
देता है जब ऊपर वाला तो छप्पर फाड़ कर देता है.
माँगा था दो दिन की ख़ुशी खुदा से, 
उसने सारी जिंदगी का इंतज़ाम कर दिया,
जो उसने तेरे घर का रास्ता दिखा दिया.

जिंदगी को सबारने की कोशिश में,
धुप में अपनी मंजिल की तलाश में,
भटक रहा था में इधर उधर.
खुदा से शायद मेरा दर्द देखा न गया,
इसीलिए उसने तुम्हे मेरी  मंजिल बना दिया. 

खुदा तुझे में शुक्रिया अदा करूँ कैसे?
मांग रहा था में छोटी छोटी खुशियाँ,
तुने तो मुझे खुशियों का खजाना ही दे दिया.
अब बस इल्तेज़ा है इतनी,
आँखें बंद न होने देना मेरे मेहबुब की,
जो तुझे हो जल्दी मेरे फूल को अपने पास बुलाने की,
तो पहले इस माली को अपने पास बुला लेना.