वो हवा

Wednesday, June 22, 2011


अर्सा सा हो गया है वो हवा नहीं आई,
उस हसीं दोस्त की कोई खबर नहीं आई.
सोचा में ही कोई गीत लिख दूँ,
अपना हाल--दिल उन्हें लिख दूँ.

सदियाँ सी बीत गयीं हैं मुस्कुराये हुए,
अपना हाल सुनाये, उनका हाल सुने.
आज फिर याद आई आप की तो सोचा पुकार लूं,
अपने दिल के मालिक की खबर ले लूँ.

0 comments:

Post a Comment