![]() |
एक अजनबी की थी तलाश हमें,
किसकी थी वो तलाश हमें
जाना तब जब आप मिलीं हमें.
आप जब तक न थीं पास हमारे
एक अजीब सी थी प्यास हमें,
क्यूँ थी वो प्यास हमें
जाना तब जब आप मिलीं हमें.
आप जब तक न थीं पास हमारे
एक खुशबू की थी तलाश हमें,
किसकी खुशबू की थी तलाश हमें
जाना तब जब आप मिलीं हमें.
आप जब तक न थीं पास हमारे
एक नाम की थी तलाश हमें,
किसके नाम की थी तलाश हमें
जाना तब जब आप मिलीं हमें.
0 comments:
Post a Comment