साथ नहीं हो तो क्या हुआ

Thursday, July 28, 2011


साथ नहीं हो तो क्या हुआ,
दूर मुझ से और तुम जाना नहीं.
पास नहीं हो तो क्या हुआ,
खावों से मेरे तुम निकल जाना नहीं.
शहज़ादी हो तुम मेरी,
मेरे तसुवुर से निकल जाना नहीं.

0 comments:

Post a Comment